मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अक्टूबर में होगी इन्वेस्टर मीट, शोर-शराबे की जगह होगी काम की बात : एस. आर. मोहंती - शोर-शराबे की जगह

मध्यप्रदेश में अक्टूबर माह में इन्वेस्टर मीट होने जा रही है. इस बात की घोषणा करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती का कहना की कमलनाथ सरकार कम वादे करती है लेकिन जो करती है वह पूरे करती है.

एसआर मोहंती मुख्य सचिव

By

Published : Aug 31, 2019, 12:08 AM IST

भोपाल। इन दिनों पूरे भारत में मंदी का दौर चल रहा है और उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं लेकिन मध्य प्रदेश सरकार एक इन्वेस्टर मीट करवाने जा रही है जिसमें देशभर के 500 टॉप बिजनेसमैन शामिल होंगे. पुरानी इन्वेस्टर मीट पर चुटकी लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव सुधी रंजन मोहंती का कहना है कि ये इन्वेस्टर मीट शोर शराबे से दूर रहेगी और सीधे तौर पर इन्वेस्टर से इन्वेस्टमेंट की बात ही की जाएगी.

एस आर मोहंती का कहना है कि अभी भी इंदौर में चार फार्मास्यूटिकल कंपनियों ने लगभग दो हजार करोड़ रुपए का निवेश शुरू कर दिया है. मोहंती ने अप मिश्रण कानून के तहत चल रही कार्रवाईयों को सही बताते हुए इनमें और तेजी लाने की बात कही है. प्रदेश में और लेबोरेटरीज बनाई जा रही हैं ताकि मिलावट पर रोक लगाई जा सके. मोहंती का कहना है कि मिलावट के खिलाफ चल रही कार्रवाई के कारण दूध के दामों में तेजी आ गई है, दूध के दाम 60 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं इससे किसानों को फायदा हो रहा है.

मध्यप्रदेश में अक्टूबर माह में इन्वेस्टर मीट होने जा रही है

रेत के अवैध खनन पर मोहंती का कहना है की नई रेत नीति बहुत जल्द लागू हो जाएगी, जिसके तहत जिले स्तर पर ठेके दिए जाएंगे और ठेकेदार खुद ही अवैध उत्खनन के काम को रुकवा देगा. एसआर मोहंती का कहना है कि जिले के विकास पर लोगों का रुझान भोपाल की ओर होता था, लेकिन कमलनाथ सरकार का उद्देश्य जिले को मजबूत करके वहीं से विकास काम को तेज करने का है, इसलिए स्थानीय स्तर पर विकास के फैसले लेने के अधिकार बढ़ाए गए हैं.

जबलपुर के विकास को लेकर भी एसआर मोहंती ने कई दावे किए हैं मोहंती ने जबलपुर से राज्यसभा सांसद विवेक तंखा से मुलाकात की और विवेक तंखा ने भी उन्हें जबलपुर के विकास से जुड़ी बहुत सारी मांगों का दस्तावेज सौंपा, इस पर मोहंती का कहना है कि वह जबलपुर के विकास से जुड़े मुद्दों पर जल्द ही एक रोडमैप तैयार करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details