मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में किसानों के लिए जल्द आने वाली है ये काम की योजना, सरकार कर रही विचार - खेतों की फैंसिंग की योजना

शिवराज सरकार द्वारा खेतों पर चैन फैंसिंग किए जाने की योजना बनाई जा रही है. उद्यानिकी विभाग के मंत्री भारत सिंह कुशवाहा ने बताया कि सरकार किसानों की फसलों की रखवाली हो सके इसलिए इस योजना पर विचार कर रही है.

Plan for chain fencing
चैन फैंसिंग के लिए योजना

By

Published : Aug 18, 2020, 7:42 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में शिवराज सरकार ने एक कदम और आगे बढ़ाया है. उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बताया कि साल में किसान तीन फसल ले सकेंगे. इसके लिए खेतों पर चैन फैंसिंग किए जाने की योजना विभाग द्वारा बनाई जा रही है. फैंसिंग हो जाने के बाद किसानों को अपनी फसल की रखवाली के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

एमपी में खेतों की चैन फैंसिंग के लिए योजना

किसानों के परिवार के जो सदस्य फसलों की रखवाली करते हैं. वह कोई अन्य रोजगार भी कर सकेंगे, इससे किसानों के परिवार की आर्थिक रूप से प्रगति होगी, किसान आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे. भारत सिंह कुशवाह ने बताया कि फिलहाल इस योजना के सभी पहलुओं पर चर्चा की जा रही है. किसानों से बातचीत कर रहे हैं.

योजना के लिए सरकार के द्वारा किसानों को भी सभी तरह की रियायत दी जाएंगी. ताकि किसान पर किसी तरह का आर्थिक बोझ ना आ सके. आवारा पशु और जंगली जानवर फसलों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार अब खेतों की फेंसिंग करने पर काम कर रही है, जिससे किसानों की फसल बचाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details