मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल्द होगी मानसून की विदाई, दो-चार दिनों में मान जाएंगे रूठे 'इंद्रदेव' - भोपाल बारिश

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश से लोगों को जल्द राहत मिलेगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो-चार दिनों में मानसून की प्रदेश से विदाई हो जाएगी.

मानसून

By

Published : Oct 10, 2019, 4:32 PM IST

भोपाल। बारिश से प्रदेश की जनता को परेशान करने के बाद आखिरकार मानसून की विदाई होने वाली है. भोपाल में बदलते मौसम के चलते लोगों को उमस सता रही है. वहीं, मौसम वैज्ञानिक पीके शाहा का कहना है कि मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है.

मानसून की जल्द होगी विदाई

प्रदेश के कई हिस्सों से मानसून लगभग विदा हो गया है, जबकि आने वाले दिनों में पूरे मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई होगी. मौसम वैज्ञानकि का कहना है कि इस बार मानसून में 4 माह में भारी बारिश हुई है. जिसकी वजह से प्रदेश में इस बार सामान्य से 43 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक वर्तमान में अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, 15 अक्टूबर के बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जाएगी. जिसके चलते लोगों को हल्की गुलाबी सर्दी का एहसास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details