मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में होगा ड्राय रन, हेल्थ मिनिस्टर ने की समीक्षा - ड्राइ रन

मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 8 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन किया जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देश पर यह ड्राय रन भोपाल को छोड़कर सभी जिलों में होगा.

Dry run
ड्राय रन

By

Published : Jan 6, 2021, 9:45 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 8 जनवरी को कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन किया जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देश पर यह ड्राय रन भोपाल को छोड़कर सभी जिलों में होगा. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने मंत्रालय में कोविड-19 टीकाकरण की सभी तैयारियों को लेकर बैठक की. बैठक में उन्होंने टीकाकरण दलों और वैक्सीन के भंडारण, लॉजिस्टिक आदि कार्यों से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को दिये गये प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को प्रदेश में होने वाले ड्राय रन को पूरी गंभीरता से करें.

पहले चरण में लगाए जाएंगे हेल्थ वर्कर को टीके

कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियों के सिलसिले में पहले चरण में हैल्थ केयर वर्कर को कोविड-19 के टीके लगाये जायेंगे. हेल्थ केयर वर्कर्स में शासकीय और अशासकीय चिकित्सालयों के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहेंगे. टीकाकरण वैक्सीन आने और टीकाकरण की तारीख तय होने के बाद शुरू कर दिया जायेगा. प्रदेश में टीकाकरण के लिये 1158 कोल्ड चेन स्टोरेज हैं. एक सेशन में एक वैक्सीन केन्द्र पर 100 लोगों को वैक्सीन दी जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि टीकाकरण केन्द्र पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे.

ऐसे होगा टीकाकरण

टीकाकरण केन्द्र में 3 कक्ष होंगे, पहला कक्ष - प्रतीक्षा कक्ष, दूसरा कक्ष - टीकाकरण कक्ष और तीसरा कक्ष - ऑब्जरवेशन कक्ष होगा. टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण दल में 4 वैक्सीन ऑफीसर होंगे. टीकाकरण केन्द्रों पर संचालित कार्रवाई को मॉनिटरिंग करने के लिये वरिष्ठ स्तर के अधिकारी को पर्यावेक्षण का दायित्व दिया जायेगा. टीकाकरण की पूरी कार्रवाई कोविन प्लेटफार्म के माध्यम से होगी. जिनको टीका लगाया जाना प्रस्तावित है, उनका रजिस्ट्रेशन, टीकाकरण के पूर्व उन्हें टीकाकरण केन्द्र व टीकाकरण के समय की जानकारी देने के लिये एसएमएस का भेजा जाना और सफलतापूर्वक टीकाकरण की जानकारी भी उनको कोविन प्लेटफार्म से ही उपलब्ध करवाई जायेगी.

राज्य स्तर से रखी जायेगी निगरानी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम से पूरे प्रदेश में होने वाले टीकाकरण अभियान पर लगातार नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कस के बाद, दूसरे चरण में फ्रंट लाईन वर्कस का टीकाकरण किया जायेगा. प्रभुराम चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि टीकाकरण की सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रहें. उन्होंने कहा कि वे खुद व्यवस्थाओं का जायजा लेने कंट्रोल रूम, कोल्ड चेन और टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details