भोपाल। पिछले 24 घण्टों में प्रदेश का मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा, वहीं सागर और कई संभागों के जिलों में कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घण्टों में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है.
अगले 24 घण्टों में प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है बारिश - Bhopal news
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है जिससे सर्दी का कहर भी बढ़ सकता है.
![अगले 24 घण्टों में प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है बारिश There may be rain in many districts of the mp in next 24 hours](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5628444-thumbnail-3x2-bl.jpg)
इस बारे में जानकरी देते हुए मौसम विशेषज्ञ उदय सरवटे ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक साइक्लोनिक सरकुलेशन दक्षिण पश्चिम राजस्थान में बना हुआ है, साथ ही हरियाणा में भी एक साइक्लोनिक सरकुलेशन है जिसके कारण ग्वालियर, नीमच और मंदसौर में हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं तापमान की बात करें तो मंगलवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होंगी और अधिकतम तापमान में कमी होंगी. चूंकि नमी में कमी हुई है जिसके कारण अधिकतम तापमान बढ़े हुए है. अनुमान यह है कि कल प्रदेश में बादल रहेंगे. राजधानी भोपाल में मंगलवार को मौसम शुष्क रहा, वहीं न्यूनतम तापमान14℃ और अधिकतम तापमान 24℃ रहा.