भोपाल। राजधानी भोपाल में आज भी शाम को मौसम में बदलाव आया और तेज हवाएं चलीं. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग ने आज देर शाम और रात में प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की आशंका जताई है.
मौसम विभाग का अनुमान, देर रात हो सकती है प्रदेश के कई जिलों में बारिश - मध्य प्रदेश मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुसार देर रात तक प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है इसी के साथ लोगों को मिल सकती है गर्मी से राहत.
![मौसम विभाग का अनुमान, देर रात हो सकती है प्रदेश के कई जिलों में बारिश There may be rain in many districts of Madhya Pradesh till late night](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7156093-524-7156093-1589205146344.jpg)
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज देर रात तक प्रदेश के करीब 8 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार सीहोर, खंडवा, राजगढ़, डिंडोरी, विदिशा, मुरैना, मंडला और देवास में में धूल भरी हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है और बिजली भी गिर सकती है. इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, सिवनी, अशोकनगर, बुराहनपुर, शाजापुर धूल भरी आंधी आने की संभावना जताई है.
तापमान की बात करें, तो प्रदेश के खरगोन, रतलाम, खंडवा, शाजापुर में अधिकतम तापमान 42℃ दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी भोपाल के तापमान में आज गिरावट दर्ज की गई है. आज भोपाल का तापमान 37.7℃ रहा है.