मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नहीं बनी सहमति, जल्द होगा फैसला - माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड अपडेट्स

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यवसायिक, डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन की ये परीक्षाएं जून तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. फिलहाल परीक्षा कराने के विकल्पों पर अभी को अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड

By

Published : Apr 27, 2021, 6:49 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 6:57 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यवसायिक, डिप्लोमा इन प्री स्कूल एजुकेशन की ये परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. पहले के परीक्षा कार्यक्रम में 30 अप्रैल से 10वीं और 1 मई से 12वीं की परीक्षा आयोजित होना तय थीं, जिन्हें जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया. फिलहाल, यह परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन होगी, इस पर आज भी कोई फैसला नहीं हो सका.


परीक्षा पद्धति को लेकर अभी तक निर्णय नहीं

कोरोना के चलते पहले भी माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने विद्यार्थियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर फैसला लिया था. बोर्ड ने 30 अप्रैल और 1 मई से प्रारंभ होने वाली 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को मई के बजाय जून माह के पहले सप्ताह से आयोजित करने का फैसला तो ले लिया था, लेकिन यह परीक्षाएं किस पद्धति से होंगी, अभी तक यह तय नहीं हो पाया है.


परीक्षाएं कराने के विकल्प पर जल्द निर्णय

उधर, माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा नियंत्रक ने देर शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराने के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है और शीघ्र ही आपको अवगत करा दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 27, 2021, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details