भोपाल। पूरे प्रदेश में पारा बहुत नखरे दिखा रहा है. सूरज की किरणें लोगों को अब सहन नहीं हो रही हैं. बीते 24 घंटे में खजुराहो, नौगांव, दतिया और ग्वालियर सबसे ज्यादा गर्म रहे. संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. इधर, कई जिलों में प्री मानसून की गतिविधियां दिखाई दे रही हैं. 27 मई तक मानसून के केरल पहुँचने की सम्भावना है. मौसम विभाग ने भी प्रदेश में 22 मई तक कुछ जिलों में बादल छाए रहने की सम्भावना जताई है.
10 से 15 जून के बीच मानसून देगा दस्तक : माना जा रहा है कि 28 मई के बाद मध्यप्रदेश में भी प्री मानसून गतिविधियां दिखने लगेंगी. उम्मीद की जा रही है कि 10 से 15 जून के बीच मानसून मध्यप्रदेश पहुँच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, दमोह, छतरपुर और टीकमगढ़ में लू का येलो अलर्ट जारी किया था. इसके साथ ही बालाघाट और सिवनी जिलों में कहीं कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया था.