मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में फिलहाल भीषण गर्मी से राहत नहीं, 28 मई से मौसम बदलने के संकेत - 10 से 15 जून के बीच मानसून देगा दस्तक

मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. अधिकांश जिलों में तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है. उम्मीद जताई जा रही है कि मध्यप्रदेश में 28 मई से प्री मानसून की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं. पिछले 24 घंटे में सतना में हल्की बारिश हुई. वहीं, अगले 24 घंटे के भीतर रीवा, शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने के आसार है. (NO relief from scorching heat in MP) (Change in weather from May 28 in MP)

By

Published : May 19, 2022, 7:13 PM IST

भोपाल। पूरे प्रदेश में पारा बहुत नखरे दिखा रहा है. सूरज की किरणें लोगों को अब सहन नहीं हो रही हैं. बीते 24 घंटे में खजुराहो, नौगांव, दतिया और ग्वालियर सबसे ज्यादा गर्म रहे. संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. इधर, कई जिलों में प्री मानसून की गतिविधियां दिखाई दे रही हैं. 27 मई तक मानसून के केरल पहुँचने की सम्भावना है. मौसम विभाग ने भी प्रदेश में 22 मई तक कुछ जिलों में बादल छाए रहने की सम्भावना जताई है.

10 से 15 जून के बीच मानसून देगा दस्तक : माना जा रहा है कि 28 मई के बाद मध्यप्रदेश में भी प्री मानसून गतिविधियां दिखने लगेंगी. उम्मीद की जा रही है कि 10 से 15 जून के बीच मानसून मध्यप्रदेश पहुँच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, दमोह, छतरपुर और टीकमगढ़ में लू का येलो अलर्ट जारी किया था. इसके साथ ही बालाघाट और सिवनी जिलों में कहीं कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया था.

लव मैरिज करने की ऐसी सजा .. युवती के परिजनों ने युवक से तीन लाख रुपए लूटे और फिर गोली मार दी

MP के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश के आसार : बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश से तमिलनाडु तक ट्रफ लाइन बन गई है. इससे मध्यप्रदेश के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं. पिछले 24 घंटे में सतना में हल्की बारिश हुई. वहीं, अगले 24 घंटे के भीतर रीवा, शहडोल संभाग में बूंदाबांदी होने के आसार है.

(NO relief from scorching heat in MP) (Change in weather from May 28 in MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details