भोपाल। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग की तरफ से मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही कई दिनों तक रुक- रुककर बारिश होने की संभावना भी जताई गई है. अगले 24 घंटों में प्रदेश के लगभग 17 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. साथ ही कई जिलों में हल्की बारिश होने की बात भी कही गई है. राजधानी भोपाल के मौसम की बात करें, तो बुधवार को शहर में बादल छाए रहेंगे. साथ ही शहर के कुछ हिस्सों में गरज- चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, प्रदेश के 17 जिलों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की तरफ से मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही कई दिनों तक रुक- रुककर बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुशार बीते 24 घंटों में प्रदेश के शहडोल, सागर, होशंगाबाद, रीवा, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में बारिश हुई है. वहीं उज्जैन संभाग के जिलों का मौसम शुष्क बना रहा है. अगले 24 घंटों में प्रदेश के शहडोल संभाग, रीवा, सतना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, गुना, अशोकनगर, भिंड और मुरैना जिलों में भारी बारिश की आशंका है. इसके साथ ही रीवा, शहडोल, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में गरज- चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन, ग्वालियर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.