मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM कमलनाथ ने प्रदेश में ई-कॉमर्स की बताई जरूरत, विकास के लिए बताया अहम - madhya pradesh

मध्यप्रदेश के व्यापारियों ने सीएम कमलनाथ से मुलाकात की. सीएम ने कहा कि व्यवसाय को ऑफलाइन के साथ-साथ आनॅलाइन भी बढ़ाने की जरूरत है और इसके लिए योजनाएं बनाई जाएंगी.

सीएम कमलनाथ ने मध्यप्रदेश के व्यापारियों से मुलाकात की

By

Published : Sep 5, 2019, 2:29 PM IST

भोपाल। प्रदेश के व्यापारियों ने सीएम कमलनाथ से विभिन्न मांगों को लेकर मुलाकात की. इस मुलाकात में व्यापारियों ने अपनी परेशानियों को लेकर काफी देर तक चर्चा की. सीएम कमलनाथ ने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बैज का लोकार्पण किया. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने सीएम को बैज लगाकर सम्मानित भी किया. इसके साथ ही कैट के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को संस्था के द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में बताया. सीएम के साथ मुलाकात के बाद एक बैठक भी आयोजित कराई गई.

सीएम कमलनाथ ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वभर में ऑनलाइन बिजनेस बढ़ रहा है. इसे देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि आने वाले समय में व्यापारियों को ई-कॉमर्स का इस्तेमाल करना होगा. प्रदेश में व्यवसाय को ऑफलाइन के साथ-साथ आनॅलाइन आगे बढ़ाने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में इसे अभियान के रूप में चलाया जाएगा. विश्वविद्यालयों के छात्र इसमें प्रतिभागी रहेंगे और छोटे कारोबारियों को बिना किसी आर्थिक भार के ई-कॉमर्स में बदला जाएगा.

सीएम कमलनाथ कहा कि बैंकों में कैश ना होने की स्थिति में किसानों को परेशानी होती है, इसलिए मंडियों में किसानों को नगद भुगतान आवश्यक है. इस सुविधा को लाने के लिए केन्द्र सरकार से बात की जाएगी. इसके लिए योजना बनाई जाएगी, जिससे व्यापरियों को भी परेशानी ना हो और किसान को भी उसकी फसल का पैसा मिल सके. महिला उद्यमियों के विकास के लिए हर जिले में मुद्रा लोन शिविर लगाए जाएंगे. साथ ही युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर स्टार्टअप समिट आयोजित कराई जाएगी.

सीएम ने व्यापारियों और कारोबारियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि जो अधिक से अधिक रोजगार देगा, उसके लिए राज्य शासन हरसंभव मदद करेगा. इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कैट, सीएससी, मास्टर कार्ड और ग्लोबल लिंकर ई-कॉमर्स बिजनेस के कॉन्सेप्ट के बारे में सीएम से चर्चा की. उन्होंने सीएम को भरोसा दिलाया कि कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स मध्यप्रदेश राज्य शासन के साथ मिलकर प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए काम करने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details