भोपाल। प्रदेश के व्यापारियों ने सीएम कमलनाथ से विभिन्न मांगों को लेकर मुलाकात की. इस मुलाकात में व्यापारियों ने अपनी परेशानियों को लेकर काफी देर तक चर्चा की. सीएम कमलनाथ ने कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के बैज का लोकार्पण किया. जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने सीएम को बैज लगाकर सम्मानित भी किया. इसके साथ ही कैट के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को संस्था के द्वारा किए जा रहे कामों के बारे में बताया. सीएम के साथ मुलाकात के बाद एक बैठक भी आयोजित कराई गई.
सीएम कमलनाथ ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वभर में ऑनलाइन बिजनेस बढ़ रहा है. इसे देखते हुए यह जरूरी हो गया है कि आने वाले समय में व्यापारियों को ई-कॉमर्स का इस्तेमाल करना होगा. प्रदेश में व्यवसाय को ऑफलाइन के साथ-साथ आनॅलाइन आगे बढ़ाने की जरूरत है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में इसे अभियान के रूप में चलाया जाएगा. विश्वविद्यालयों के छात्र इसमें प्रतिभागी रहेंगे और छोटे कारोबारियों को बिना किसी आर्थिक भार के ई-कॉमर्स में बदला जाएगा.