भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में पुलिस, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम कर रही है. इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद सोमवार को टीटी नगर पुलिस थाना से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर कपड़े की दुकान से चोर 67 हजार रुपये कैश चोरी करने में कामयाब हो गए.
टीटी नगर में कपड़ा दुकान में चोरी, कड़ी सुरक्षा के बीच 67 हजार रुपये पार कर चोर फरार - टीटी नगर
भोपाल में एक और चोरी की घटना सामने आई है , न्यू मार्केट स्थित पीयूष गारमेंट का ताला तोड़कर चोर 67 हजार कैश चोरी कर फरार हो गए . पुलिस ने एफआई आर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बावजूद कपड़ा दुकान में 67 हजार की चोरी
न्यू मार्केट में स्थित पीयूष गारमेंट दुकान मालिक सोमवार को 67 हजार कैश दुकान में रख कर घर चला गया था. सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था, उसने जब गल्ला खोलकर देखा तो उसमें 67 हजार कैश नहीं था.
दुकान मालिक ने मामले की शिकायत टीटी नगर थाना पुलिस से की है. पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है