भोपाल। नजीराबाद थाना क्षेत्र के गनाखेड़ी गांव में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक किसान शिवराज मीणा के घर में चोरी का मामला सामने आया है. किसान अपने घर के एक कमरे में सोया हुआ था और दूसरे कमरे में अलमारी रखी थी. जिसके अंदर किसान ने बैंक से रूपये निकाल कर रखे थे. उसी अलमारी में जेवरात भी रखे थे. जब किसान सुबह उठा तो अलमारी से रूपये और जेवरात गायब पाए. जिसकी शिकायत किसान ने पुलिस से की है.
किसान के घर को बदमाशों ने बनाया निशाना, नगदी समेत करीब 3 लाख 25 हजार की चोरी
भोपाल के नजीराबाद थाना क्षेत्र के गनाखेड़ी गांव में बदमाशों ने एक किसान के घर को निशाना बनाया है. जहां से नगदी और जेवरात समेत करीब 3 लाख 25 हजार की चोरी की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है.
किसान के घर में हुई चोरी
बताया जा रहा है कि किसान शिवराज ने बैंक से निकालकर 2 लाख 80 हजार नगद और जेवरात रखे हुए थे. जब शिवराज सुबह उठे तो उन्होंने पाया कि रूपये और जेवरात गायब है. आरोपी ने निर्माणाधीन घर में घुसकर अलमारी की चाबी तलाशी और ताला खोलकर अलमारी में रखे जेवरात और नगदी लेकर रफूचक्कर हो गया है. फिलहाल इस पूरे मामले में नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की तलाश की जा रही है.