भोपाल। शहर की 10 नंबर स्थित शराब की दुकान के सुबह 5 बजे ताले टूट गए. आश्चर्य तो इस बात का है की विगत कुछ दिनों पहले ऐसी ही घटना पांच नंबर शराब की दुकान पर हुई थी, पर तब कोई धन की हानि नहीं हुई थी. शराब दुकान मैनेजर ने बताया की सीसीटीवी फुटेज में एक फोर व्हीलर गाड़ी दिख रही है जो चोरी में शामिल थी और चोरी करने वाले लोगों ने मध्य प्रदेश पुलिस लिखा हुआ ट्रैक सूट पहना था और खाकी कलर के कपड़े पहन रखे थे. इस दौरान ये चोर 10 लाख की शराब चुरा कर ले गए.
केवल महंगी शराब हुई चोरी
दुकान से केवल महंगी शराब चोरी हुई है, जिसकी लगभग कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं दुकान में रखी 2 लाख 40 हज़ार रुपए की नकदी भी चोर उड़ा ले गए हैं. विडंबना तो इस बात की है की अब चोरों के दिल से पुलिस का डर पूरी तरह निकल चुका है, क्योंकि पुलिस के ही कपड़ों में चोर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं और सवाल तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर है की विगत कुछ दिनों पहले इसी प्रकार इसी गाड़ी से पांच नंबर दुकान में चोरी की गई थी लेकिन पुलिस ने इस घटना को छोटी घटना बताते हुए कोई कार्रवाई नहीं की और ऐसे में शुक्रवार को एक बड़ी घटना ने अंजाम ले लिया. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.