भोपाल। अनलॉक के बाद 21 सितंबर से राजधानी भोपाल में सांस्कृतिक गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं. देश में सबसे पहले मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होगा. 21 सितंबर से शुरू होने वाले कार्यक्रम में रंग-संगीत की प्रस्तुतियां होंगी. मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक आलोक चटर्जी ने बताया कि केंद्र सरकार गाइडलाइन जारी कर चुकी है कि 21 सितंबर से ओपन थिएटर में सौ दर्शकों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर कार्यक्रम किया जा सकता है.
राजधानी भोपाल में 21 सितंबर से शुरू होंगी रंगमंच गतिविधियां, मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय में पहला कार्यक्रम - Theater activities to begin in Bhopal
भोपाल में 21 सितंबर से सांस्कृतिक गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं. मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम कई रंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी. पढ़िए पूरी खबर...
आलोक चटर्जी ने बताया कि मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के नए भवन में चबूतरा रंगमंच का निर्माण किया है. जिसका लोकार्पण 15 अगस्त को संचालक संस्कृति विभाग संचालनालय के द्वारा हुआ है. 21 से 23 सितंबर 3 दिन के आयोजन की योजना बनाई है.
- 21 सितंबर याने कार्यक्रम के प्रथम दिन राजीव सिंह की रंग संगीत प्रस्तुति होगी
- 22 सितंबर को विहान थिएटर ग्रुप की प्रस्तुति होगी
- 23 सितंबर को नया थियेटर के नाटकों के गीत सुश्री नगीन तनवीर प्रस्तुत करेंगी
21 सितंबर से होने जा रहा तीन दिवसीय रंग संगीत को लेकर रंगमंच के कलाकारों में बेहद उत्साह है. कलाकारों को उम्मीद बंधी है कि चलो अब सांस्कृतिक गतिविधियां तो शुरू हो रही हैं. यह रंग प्रस्तुतियां शाम 6:30 से 7:30 तक बाणगंगा स्थित मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय के नए भवन के चबूतरा रंगमंच पर होंगी.