भोपाल। कोरोना के विकट समय में जब लॉकडाउन है, सारी व्यवस्थाएं ठप पड़ी हुई हैं, लोगों को इलाज के अभाव में तड़पते और परेशान होते देखा जा रहा है, ऐसे में भोपाल के कुछ युवा गरीब असहाय लोगों के लिए देवदूत बने हुए हैं. लगातार 1 महीने से युवाओं का यह दल गरीब असहाय लोगों के भोजन पानी की व्यवस्था में जुटा हुआ है.
कोरोना का कहर और कर्फ्यू के चलते लोगों का काम धंधा बंद पड़ा है, ऐसे में लोग दाने-दाने को मोहताज हैं. इन गरीबों की खबर लेने कोई नहीं पहुंच रहा है. कई दिनों तक इनको भूखे पेट ही गुजारा करना पड़ रहा है. युवाओं के इस प्रयास से इन बेसहारा झुग्गी बस्ती में रहने लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब हो पा रही है. परोपकार में जुटे युवा मनीष मिश्रा ने बताया कि वह यह काम पिछले एक महीने से कर रहे हैं उन्होंने लगभग हजार से अधिक गरीबों और जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाने का प्रयास किया है. यहां तक की अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीज और उनके परिजनों को भी उन्होंने मदद पहुंचाई है.