मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

17 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, पक्ष-विपक्ष ने शुरू की तैयारियां - मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र अब जल्द ही शुरू होने वाला है. विधानसभा सत्र को देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

17 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

By

Published : Nov 8, 2019, 3:27 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा सचिवालय ने सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. 23 दिसंबर तक चलने वाली विधानसभा सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी.

17 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि विधानसभा का यह सत्र महत्वपूर्ण होगा. इस सत्र में सरकार अनुपूरक बजट लेकर आएगी और साथ ही इसमें कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जा सकते हैं. विधानसभा सत्र को देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

वहीं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सभी बीजेपी विधायकों को पत्र लिखकर कहा है कि सभी क्षेत्र के जमीनी मुद्दों को लेकर सवाल उठाएं, ताकि सरकार को ज्यादा से ज्यादा घेरा जा सके. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को विधानसभा में उठाना हम सभी जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है, इसलिए किसानों की कर्ज माफी, बिजली के बिल, अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित फसलों जैसे मुद्दों की जानकारी भेजें.

सत्ता पक्ष ने भी कसी कमर

सरकार भी विधानसभा सत्र की तैयारियों में जुटी है और ऐसा माना जा रहा है कि सत्र में सरकार पेंशन घोटाले की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेगी और इसके जरिए सरकार बीजेपी नेताओं को घेरने की कोशिश करेगी. वहीं सरकार विधायक और मंत्रियों की संपत्ति हर साल विधानसभा के पटल पर रखे जाने का संकल्प पत्र भी लेकर आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details