मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

16 दिसंबर को एमपी सरकार मनाएगी विजय दिवस, सभी थानों को बनाया जाएगा सर्वश्रेष्ठ - पुलिस

प्रदेश के जनसंपर्क एवं विधि मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश के 2 थानों को टॉप टेन में जगह मिलने पर बधाई दी है साथ ही 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाने जा रही है.

the-state-government-will-celebrate-vijay-day-on-16-december-bhopal
16 दिसंबर को प्रदेश सरकार मनाएगी विजय दिवस

By

Published : Dec 7, 2019, 2:34 PM IST

भोपाल| कमलनाथ सरकार 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाने जा रही है, जिसकी तैयारियां प्रदेश सरकार ने शुरू कर दी है. इसके अलावा प्रदेश सरकार पुलिस थानों को भी सर्वश्रेष्ठ बनाने की कवायद शुरू करेगी.


प्रदेश के जनसंपर्क एवं विधि मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें विधानसभा में आने वाले बिलों को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश सरकार 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाएगी.साथ ही राजधानी में स्थापित शौर्य स्मारक पर भी विजय दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


वहीं पुणे में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में आयोजित तीन दिवसीय डीजीपी एवं आईजी कॉन्फ्रेंस 2019 के दौरान प्रदेश के 2 थानों को सम्मान हासिल हुआ है. देश में एमपी एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसके 2 पुलिस थानों को देश के टॉप टेन थानों में जगह मिली है.


गृह मंत्रालय ने विस्तृत सर्वेक्षण के बाद बुरहानपुर जिले के अजाक थाने को तीसरा और श्योपुर जिले के बरगवां थाने को 10वें स्थान पर रखा है. केंद्रीय गृहमंत्री ने पुणे में थाना प्रभारियों को सम्मानित भी किया है. इस सम्मान पर प्रसन्नता जताते हुए मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि ये गर्व का विषय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details