भोपाल।प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, प्रदेश कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब तक 3785 हो चुकी है. जिसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जून-जुलाई के माह में कोरोना संक्रमण अपने पीक पर जा सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच सकती है. जिसे देखते हुए राज्य शासन ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को इसके हिसाब से प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं. शासन ने जिलों से 14 मई तक प्लान मांगा है.
राज्य सरकार ने कलेक्टर्स से मांगा प्लान इंदौर-भोपाल में 10 हजार तक पहुंच सकती है मरीजों की संख्या
अनुमान लगाया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच सकती है. भोपाल में जिला प्रशासन द्वारा मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका को देखते हुए इंतजाम जुटाए गए हैं. राजधानी भोपाल में विभिन्न अस्पतालों आदि को मिलाकर 10 हजार से ज्यादा बेड की व्यवस्था की गई है. वहीं एक हजार आईसीयू बेड, 15 सौ ऑक्सीजन बेड रिजर्व किए गए हैं. आवश्यकता पड़ने पर ऑक्सीजन बेड की संख्या को बढ़ाकर 27 सौ तक किया जा सकता है.
भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 788 पहुंची
भोपाल में क्वॉरेंटाइन के लिए सभी गेस्ट हाउस, करीब सौ से ज्यादा मैरिज गार्डन, आवासीय प्रशिक्षण संस्थान में इंतजाम किए गए हैं. बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए तैयार किया जा रहा है. भोपाल में अभी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 788 तक पहुंच चुकी हैं.