भोपाल। राज्य ओपन बोर्ड ने 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत दूसरे चरण की परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है. इसके तहत 10वीं और 12वीं की परीक्षा 6 दिसंबर से शुरू होंगी, जिसमें प्रदेश के 56 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे.
'रुक जाना नहीं' योजना के दूसरे चरण की परीक्षा छह दिसंबर से होगी शुरू - rook jana nahi
राज्य सरकार की योजना 'रुक जाना नहीं' के दूसरे चरण की परीक्षाएं 6 दिसंबर से शुरू होंगी, जिसमें प्रदेश के 56 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे.
बता दें बोर्ड की परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों को लेकर प्रदेश सरकार 'रुक जाना नहीं' योजना चला रही है, जिसमें छात्र बोर्ड की परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले विषयों में फिर से परीक्षा देकर उत्तीर्ण कर सकते हैं.
इस योजना के तहत बोर्ड परीक्षाओं के अलावा सीबीएसई और मदरसा बोर्ड के विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं. ओपन बोर्ड के संचालक पीआर तिवारी ने बताया कि परीक्षा से पहले विद्यार्थियों की विशेष कक्षाएं लगाई जाएंगी. ताकि परिणाम अच्छा आएं.