भोपाल/अहमदाबाद। गुजरात में कुछ लोग गाय के गोबर और गौमूत्र का शरीर पर लेप लगा रहे हैं. इन लोगों का मानना है कि ऐसा करने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और यह कोविड संक्रमण (corona virus) से ठीक होने में मदद करेगा. गुजरात में इस देसी प्रयोग के बाद वहां के डॉक्टरों ने इसे लेकर चेतावनी दी है. डॉक्टरों का कहना है कि शरीर पर गाय का गोबर कोरोना वायरस से सुरक्षा नहीं देता है, जबकि यह म्यूकोरमाइकोसिस (mucormycosis) समेत अन्य संक्रमणों के होने का खतरा पैदा कर सकता है.
- हर हफ्ते लगवा रहे हैं लोग गोबर का लेप
दरअसल, गुजरात में लोगों का एक समूह गाय के गाबर और गौमूत्र का शरीर पर लेप लगाने के लिए श्री स्वामीनारायण गुरुकुल विश्वविद्या प्रतिष्ठान (SGVP) के गौशाला में जा रहे हैं, इन लोगों का मानना है कि इस थैरेपी से उन लोगों की कोरोना से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. स्वामीनारायण गुरुकुल विश्वविद्या प्रतिष्ठान का कहना है कि गौशाला में 200 से अधिक गाय रहती हैं और पिछले एक महीनें में लगभग 15 लोग हर सप्ताह यहां गोबर और मूत्र का लेप लगाने के लिए आते हैं, लेप लगाने के बाद इन लोगों के शरीर के गाय के दूध से धोया जाता है.
छोटे शहरों में भी black fungus की दस्तक: कोविड और डायबिटीज के मरीजों को ज्यादा खतरा
- क्या है इस थैरेपी को लेकर डॉक्टरों की राय?