भोपाल। मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने एक बार फिर साफ किया है कि 10वीं और 12वीं की बाकी विषयों की बची परीक्षाएं लॉक डाउन की अवधि खत्म होने के बाद ही होंगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आदेश जारी किया गया है. जिसमें मध्यप्रदेश शासन से विचार-विमर्श कर मंडल की शेष परीक्षाओं की तारीख निर्धारित करने की बात कही गई है.
MP Board Exam 2020 : लॉकडाउन के बाद ही आयोजित की जाएगी परीक्षा - examinations held only after lockdown
मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. बोर्ड परीक्षाओं के बाकी बचे विषयों की परीक्षा लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही आयोजित की जाएगी.
स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों और उनके अभिभावकों से अपील की कि वो किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. परीक्षा संबंधी किसी भी तरह की जानकारी के लिए वो माध्यमिक शिक्षा मंडल की बेवसाइट http://mpbse.nic.in पर जाएं.
बता दें की कोरोना वायरस के संभावित खतरे से लोगों को बचाने के लिए 11 अप्रैल तक की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. मंडल ने आदेश जारी किया है कि वर्तमान हालात को देखते हुए 10वीं और 12वीं की बाकी बची परीक्षाएं कराया जाना संभव नहीं है. केवल उन्हीं विषयों की परीक्षाएं आयोजित करायी जाएंगी, जिन विषयों में छात्रों को उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए बेहद जरूरी हैं.