भोपाल।राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ के रिश्तेदारों पर एक दलित परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं. राज्यमंत्री के रिश्तेदार पर शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में बीजेपी को वोट न देने पर दलित परिवार के साथ मारपीट करने का आरोप है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी. जिसको वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं इस मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत वापस न लेने पर उसके खिलाफ थाने में 3 एफआईआर दर्ज करा दी गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार और भाजपा पर बड़ा हमला बोला है, कांग्रेस का कहना है कि यह मामला इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी ने कैसे जनमत हासिल किया है.
सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत वापस लेने का दबाव
दरअसल,शिवराज सरकार में राज्य मंत्री और हाल ही के उपचुनाव में पोहरी से विधायक चुने गए सुरेश धाकड़ के रिश्तेदारों ने एक दलित परिवार से सिर्फ इसलिए मारपीट की. क्योंकि उपचुनाव में उन्होंने बीजेपी को वोट देने से मना कर दिया था. उपचुनाव के दौरान पीड़ित परिवार पर सुरेश धाकड़ के रिश्तेदार लगातार बीजेपी को वोट देने के लिए दबाव बना रहे थे. लेकिन जब उन्होंने बीजेपी को वोट नहीं दिया, तो उनके रिश्तेदारों ने दलित परिवार के साथ मारपीट कर दी.