मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोलार में हुए अधेड़ की मौत का असल कारण आया सामने

कोलार में सर्वधर्म पुलिया के पास हुई अधेड़ की मौत का कारण आकाशीय बिजली गिरना नहीं बल्कि उसकी मौत की वजह सड़क दुर्घटना थी. यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिससे दुर्घटना करने वाले वाहन चालक को पकड़ा जा सके.

कोलार में हुए अधेड़ की मौत का असल कारण आया सामने
कोलार में हुए अधेड़ की मौत का असल कारण आया सामने

By

Published : Mar 21, 2021, 9:58 PM IST

भोपाल। कोलार में हुई अधेड़ की मौत का कारण आकाशीय बिजली माना जा रहा था. अब तक पुलिस भी इसी आधार पर कार्रवाई कर रही थी. लेकिन पोस्टमार्टम ने उन संभावनाओं को नकार दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मौत का कारण एक सड़क दुर्घटना था. वहीं सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक सड़क दुर्घटना होने की बात स्वीकार रहा है. हालांकि अभी वीडियो के सत्य होने की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस सभी पहलुओं के आधार पर प्रकरण की विवेचना में जुटी हुई है. एडीशनल एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि इस मामले में घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटैज खंगाले जा रहे है.

आपको बता दें कि तीन दिन पहले शाम को सर्वधर्म पुल के पर दो पहिया वाहन चालक 55 वर्षीय जवाहर प्रजापति की मौत हो गई थी. जिसमें मौत का कारण आकाशीय बिजली का गिरना बताया गया था.

सीएम ने ट्वीट कर जताया था दुख

बता दें कि इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर दुख जताया था और परिवार वालों को दुख सहन करने की संवेदना प्रकट की थी. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद कुछ अन्य ही खुलासा हुआ कि युवक की मौत बिजली नहीं अपितु एक्सीडेंट से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details