मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूजीसी के आदेशों के बाद राजभवन ने बनाई 6 सदस्यों की कमेटी, 8 मई को सौंपेगी रिपोर्ट - एमपी में एग्जाम

कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर यूजीसी ने 29 अप्रैल को एडवाइजरी जारी कर दी है. यूजीसी की एडवाइजरी के बाद राजभवन ने 6 सदस्यों की कमेटी बनाई है, इस कमेटी में पांच कुलपति और एक सदस्य उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को नॉमिनी सदस्य बनाया गया है.

the-rajbhavan-formed-a-6-member-committee-by-following-the-orders-of-the-ugc-in-bhopal
यूजीसी के आदेशों के बाद राजभवन ने बनाई 6 सदस्यों की कमेटी, 8 मई को सौंपेगी रिपोर्ट

By

Published : May 1, 2020, 12:07 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षाएं अटकी पड़ी हैं. स्कूल से लेकर कॉलेज तक की सभी परीक्षाएं स्थगित चल रही हैं, यह स्थिति कब तक रहेगी यह स्पष्ट नहीं है. हालांकि कॉलेज और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर यूजीसी ने एडवाइजरी जारी कर दी है. यूजीसी की एडवाइजरी के बाद कुलाधिपति की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जो 8 मई को राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपेगी.

यूजीसी की एडवाइजरी के बाद राजभवन ने 6 सदस्यों की कमेटी बनाई है

राजभवन द्वारा बनाई गई इस कमेटी में 6 सदस्य होंगे. जिसमें पांच कुलपति और एक उच्च शिक्षा विभाग का नॉमिनी सदस्य होगा. यूजीसी के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कमेटी ना सिर्फ सामान्य कोर्स बल्कि मेडिकल, तकनीकी, कृषि आदि सभी कोर्स की परीक्षाएं कराने को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी, साथ ही नया सत्र शुरू करने एडमिशन प्रक्रिया को लेकर अनुशंसा भी करेगी.

राजभवन द्वारा बनाई गई यह कमेटी 8 मई को रिपोर्ट सौंपेगी. जिसमें कमेटी द्वारा यह दिशा निर्देश तय किए जाएंगे कि लॉकडाउन के चलते परीक्षाएं कैसे आयोजित की जाएं. इसके लिए अलग-अलग राज्यों के शैक्षणिक व्यवस्थाओं को देखते हुए प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए रिपोर्ट बनानी होगी.

राजभवन द्वारा बनाई गई इस कमेटी में जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति, अवधेश प्रताप सिंह विवि रीवा के कुलपति, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और भोज विश्वविद्यालय के कुलपति को नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details