भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षणिक संस्थानों में परीक्षाएं अटकी पड़ी हैं. स्कूल से लेकर कॉलेज तक की सभी परीक्षाएं स्थगित चल रही हैं, यह स्थिति कब तक रहेगी यह स्पष्ट नहीं है. हालांकि कॉलेज और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर यूजीसी ने एडवाइजरी जारी कर दी है. यूजीसी की एडवाइजरी के बाद कुलाधिपति की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जो 8 मई को राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपेगी.
राजभवन द्वारा बनाई गई इस कमेटी में 6 सदस्य होंगे. जिसमें पांच कुलपति और एक उच्च शिक्षा विभाग का नॉमिनी सदस्य होगा. यूजीसी के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए कमेटी ना सिर्फ सामान्य कोर्स बल्कि मेडिकल, तकनीकी, कृषि आदि सभी कोर्स की परीक्षाएं कराने को लेकर रिपोर्ट तैयार करेगी, साथ ही नया सत्र शुरू करने एडमिशन प्रक्रिया को लेकर अनुशंसा भी करेगी.