मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी, अगले 24 घंटे में ओले गिरने के आसार - भोपाल

राजधानी भोपाल में बुधवार शाम से ही बारिश का दौर जारी रहा, जहां अगले 24 घंटे और बारिश होने का अनुमान है. वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी होगी.

the-rain-continues-in-madhya-pradesh
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी

By

Published : Mar 27, 2020, 3:51 PM IST

भोपाल। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहा. बुधवार शाम से ही शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के मौसम को मुख्य रूप से 3 कारक प्रभावित कर रहे हैं. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नमी, दक्षिण गुजरात से लेकर कर्नाटक के ऊपरी भाग में बनी द्रोणिका और कश्मीर और उसके आसपास बना पश्चिमी विक्षोभ, यह सब मिलकर प्रदेश में बारिश के लिए जिम्मेदार हैं.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों तक पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है. वहीं तेज हवा के साथ ही बारिश होने की संभावना है. उसके बाद बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आएगी. दक्षिण मध्यप्रदेश के खंडवा, खरगोन और जबलपुर में बारिश जारी रहेगी. राजधानी में भी अगले 24 घंटों में बारिश होने का अनुमान है. जहां अधिकतम तापमान 24℃ और न्यूनतम तापमान 17℃ दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details