सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री का प्रस्ताव लोकसभा में स्वीकृत - प्रस्ताव लोकसभा में स्वीकृत
सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री थावर चंद गहलोत के दिव्यांगता संबंधी केंद्रीय सलाहकार बोर्ड में लोकसभा के दो सदस्य निर्वाचित करने का प्रस्ताव लोकसभा में बहुमत से स्वीकृत हो गया.
दिल्ली/भोपाल। लोकसभा कार्यवाही जारी है. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान लोकसभा सदस्य केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने दिव्यांगता संबंधी केंद्रीय सलाहकार बोर्ड में लोकसभा के दो सदस्य निर्वाचित करने का प्रस्ताव लोकसभा में रखा. सदन में चल रहे हंगामे के बीच मंत्री गहलोत के प्रस्ताव को सभापति मोहदया ने बहुमत के आधार पर लोकसभा में स्वीकृत कर लिया. मंत्री थावर चंद गहलोत का प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद सभापति मोहदया ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे के लिए स्थगित कर दी.