मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैदी को पेट में हो रहा था जोरदार दर्द, एक्स-रे देखकर पुलिस हो गई हैरान, पेट में था मोबाइल

कोसोवो देश में जेल में एक कैदी के मोबाइल निगल जाने का मामला सामने आया है. कैदी के पेट का एक्स-रे करने पर पेट के अंदर मोबाइल होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद कैदी का ऑपरेशन करके पेट से मोबाइल निकाला गया है.

कैदी को पेट में हो रहा था जोरदार दर्द, एक्स-रे देखकर पुलिस हो गई हैरान, पेट में था मोबाइल
कैदी को पेट में हो रहा था जोरदार दर्द, एक्स-रे देखकर पुलिस हो गई हैरान, पेट में था मोबाइल

By

Published : Sep 10, 2021, 10:07 PM IST

हैदराबाद।क्या कोई मोबाइल निगल सकता हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि कोई मोबाइल कैसे निगल सकता है, तो आप बिलकुल गलत हैं. ऐसा ही एक मामला कोसोवो देश में सामने आया है. कोसोवो के एक सर्जन ने दावा किया है कि उसने हाल ही में एक कैदी के पेट से मोबाइल निकाला है.

कुछ दिनों पहले कैदी ने अपने पेट में जोरदार दर्द होने की शिकायत की थी. जब कैदी का एक्स-रे किया गया तो उसमें पेट के अंदर मोबाइल होने की जानकारी लगी. इसके बाद उसे प्रिस्टिना विश्वविद्यालय अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था.

झाड़ियों में छिपकर बैठे सांप ने घर से निकलते ही महिला पर कर दिया हमला, देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि फोन कैदी के पेट में तीन हिस्सों में बंट गया था. यह फोन उसके पेट में 4 दिनों से था. दो घंटे ऑपरेशन करके कैदी के पेट से फोन के तीनों हिस्सों को निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि यह फोन 2000 के दशक के शुरुआत में चलने वाला कीपैड मॉडल का फोन था.हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कैदी ने फोन कैसे और क्यों निगल लिया. माना जा रहा ​​​है कि डिवाइस को जेल में तस्करी कर लाया गया था ताकि बाहरी दुनिया से संपर्क किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details