भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा के तीसरे दिन कांग्रेस विधायक ने मंदिरों के रखरखाव को लेकर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर से सवाल किया, कि जब आप की मंदिर वाली सरकार है तो आखिर दिमनी और अम्बाह के मंदिरों का रखरखाव क्यों नहीं हो रहा है. विधायक के सवाल पर मंत्री उसे ठाकुर का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन और संस्कृति विभाग के नियंत्रण में आने वाले सभी मंदिरों का रखरखाव सरकार करती है, लेकिन दिमनी और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी मंदिर मध्य प्रदेश सरकार के नियंत्रण में नहीं है.
- सरकार नहीं दे रही मंदिरों पर ध्यान
दिमनी से कांग्रेस विधायक रविंद्र सिंह तोमर ने पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर से दिमनी और अम्बाह विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों साल पुराने मंदिर, कनक मठ मंदिर चिल्लाह माता मंदिर, माता बसैया मंदिर, महुआ देव और किसरोली मंदिर के जीर्णोद्धार एवं पर्यटन के तौर पर विकसित करने को लेकर सवाल किया. साथ ही मंदिरों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर सरकार की उदासीनता पर प्रश्न लगाते हुए कहा कि, जब यह सरकार मंदिर वाली सरकार है तो आखिर इन मंदिरों का जीर्णोद्धार क्यों नहीं किया जा रहा.