मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का फर्जी वाहन पास बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश - एसडीएम

राजधानी भोपाल की तलैया पुलिस ने एसडीएम की फर्जी सील के माध्यम से पास बनाके राजधानी में फंसे दूसरे प्रदेश के लोगों को उनके घर तक छोड़ने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.

The police busted the gang that took people out of the state by making fake pass.
फर्जी पास बनाकर लोगों को प्रदेश से बाहर ले जाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

By

Published : Apr 18, 2020, 4:21 PM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल में फर्जीवाड़े रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, ऐसा ही मामला राजधानी भोपाल की तलैया पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है तो लॉकडाउन का फर्जी वाहन पास बनाकर भोपाल में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाते थे, और इसके लिए उनसे मुंहमांगी रकम वसूलते थे.

गिरोह के सदस्य एसडीएम की नकली सील माध्यम से पास बनाकर लोगों को भोपाल से बिहार व उत्तरप्रदेश छोड़ने का काम करते थे. वहीं इस लॉकडाउन के दौरान लगभग तीन से चार बार 6 से 7 लोगों को बिहार व यूपी छोड़कर आए हैं और उनसे मोटी रकम वसूलते थे. तलैया पुलिस ने चेकिंग के दौरान गाड़ी को रोका और पास की तस्दीक की, जिसके बाद पता चला कि इस तरह का कोई भी पास नहीं बनाया गया है. फिलहाल पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है, साथ ही मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि गाड़ी मालिक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस अब उसकी तलाश में लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details