भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि खरगोन हिंसा माले में तेजू को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है. पत्थर फेंकते हुए इसका वीडियो सामने आया था. कमलनाथ पूर्व अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और भोज का आयोजन भी किया गया है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि प्रशांत कुमार आए हैं तो इस बार कांग्रेस को लिटा कर ही जाएंगे. और जहां तक कमलनाथ की बात है तो उनके बारे में मैं क्या कहूं. जो जनता से नहीं सीखे, उन्हें सिखाएंगे प्रशांत कुमार. कमलनाथ ने शासकीय कर्मचारियों को कहा है कि भाजपा का बिल्ला लगाकर काम न करें. एक से दो साल ही बचे हैं भाजपा सरकार के. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अब कमलनाथ की आशीर्वाद देने की उम्र है और वे धमकी दे रहे हैं. ये तो ठीक नहीं है.
कमलनाथ की उम्र को लेकर तंज :नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भजन गाने की उम्र में गजल गाना ठीक नहीं होता. अमित शाह के भोपाल आगमन पर गृह मंत्री ने कहा कि एक ऐसा व्यक्ति आ रहा है जो ओजस्वी वक्ता और तेजस्वी व्यक्तित्व का धनी है. जिसने वर्षों से चली आ रही 370 की समस्या, ट्रिपल तलाक, राम मंदिर के जैसी समस्याओं को निपटाया है. संपूर्ण प्रदेश पलक-पावड़े बिछाकर उनके स्वागत के लिए आतुर है. दिल्ली दंगों के बाद वहां भी बुलडोजर से कार्रवाई की जा रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली व मध्यप्रदेश इसको ऐसे नहीं देखो. जो लोग समाज के दुश्मन हैं, समाज की शांति भंग करते हैं. ऐसे लोगों को जाति के आधार पर नहीं देखना चाहिए.
गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरा कार्यक्रम में अचानक परिवर्तन, बीजेपी मुख्यालय में दो घंटे रुकेंगे
कोरोना के 6 नए केस मिले :पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 नए केस आए हैं, जिनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं है. पूरे प्रदेश में 10 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में अब 45 एक्टिव केस बचे हैं. पिछले 24 घंटे में 7854 सैम्पल लिए गए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.08% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. मध्यप्रदेश में अब कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 20671 लोगो का टीकाकरण किया गया है. कोरोना के नए xcवैरियंट के विषय में गृह मंत्री ने कहा कि जहां तक सी की बात है तो हमने न तो कोरोना से अपना ध्यान हटाया और न ही सैंपलिंग बंद की है और ना ही वैक्सीनेशन बंद किया है. सरकार पहले से ही अपनी पूरी तैयारी के साथ है. स्वयं मुख्यमंत्री इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रदेश में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. (Who firing at the SP was identified)( Home minister Narottam Mishra Statement)
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसः खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव आगजनी और हिंसा के दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर गोली चलाने वाले और तलवार से हमला करने वाले दो आरोपियों के नाम अब 10 दिन बाद समाने आए हैं. कोतवाली थाना पुलिस ने एसपी चौधरी के गनमैन और प्रधान आरक्षक गिलदार पिता रायसिंह सोलंकी की शिकायत पर नामजद प्रकरण दर्ज किया गया था. एएसपी अंकित जायसवाल ने मीडिया को बताया कि गनमैन की शिकायत पर एसपी चौधरी पर देशी कट्टे से गोली चलाने वाले आरोपी वसीम उर्फ मोहसीन पिता जानू निवासी संजय नगर के खिलाफ और तलवार चलाने वाले आरोपी इरफान खान निवासी संजय नगर के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार है.