मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

frustration ने ली बेजुबान की जान, चौथी मंजिल से मालिक ने puppy को फेंका नीचे - Animal cruelty In Bhopal

कोरोना संक्रमण की दूसरी वेव से जहां इंसान तो काल के गाल में समा रहे ,है वहीं राजधानी भोपाल में अब जानवर भी सुरक्षित नहीं है. भोपाल के कटारा थाना क्षेत्र में चार माह के श्वान के बच्चे को मालिक ने चार मंजिल से नीचे फेंक दिया. घटना में पपी की मौके पर ही मौत हो गई.

Animal cruelty case came to light in Bhopal
भोपाल में पशु क्रूरता का मामला आया सामने

By

Published : Apr 26, 2021, 8:32 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जहां रोजाना इंसानों कि मृत्यु की खबर सामने आ रही है वहीं भोपाल के कटारा हिल्स थाना स्टेशन में श्वान कि हत्या का मामला आया है. कटारा हिल्स क्षेत्र में सिल्वर स्टेट वाटिका में रहने वाले एक युवक ने अपने पालतू चार माह के श्वान को चार मंजिल से नीचे फेंक दिया. जिससे श्वान की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद कॉलोनिवासी भी आक्रोशित हो गए और मौके पर पहुंचे पशु प्रेमीयों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने श्वान का शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवाकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

फ्रस्ट्रेशन के कारण की एसी हरकत

कटारा थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी दीपेश की बहन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अस्पताल में भर्ती है और पूरा परिवार होम क्वारेनटाइन है. वहीं दीपेश से उसकी बहन चार साल के पालतू श्वान के बच्चे की ठीक से देखभाल करने को कहती रहती थी. वहीं युवक के कोई करीबी परिजनों की भी कोरोना के कारण दो तीन दिन पहले ही मृत्यु हुई है, जिसके कारण वह डिप्रेशन में था. इसी मानसिक तनाव में आ कर गुस्से में दीपेश ने पपी को फेक दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद पुलिस ने पपी के मालिक पर धारा 429 व पशू क्रूरता अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details