मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंसीनरेटर की मान्यता खत्म होने की खबर गलत, 2020 तक रहेगी मान्यता - हमीदिया अस्पताल

इंसीलेटर की मान्यता को लेकर हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इंसीनरेटर की मान्यता दिसम्बर 2020 तक है. सभी व्यवस्थाएं सुचारू रुप से चल रही है, इंसीनरेटर के खत्म होने से पहले हम दूसरी व्यवस्था कर लेंगे.

The news of the end of recognition of Bhopal incinerator is wrong
भोपाल इंसीनरेटर की मान्यता खत्म होने की खबर गलत

By

Published : Nov 26, 2019, 3:41 PM IST

भोपाल। पिछले दिनों खबर आयी थी कि गोविंदपुरा स्थित भोपाल इंसीनरेटर की मान्यता दिसंबर में खत्म हो रही है. जिसके लिए अस्पताल के बायो मेडिकल वेस्ट निष्पादन के विकल्प की तलाश करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हमीदिया अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों को एक पत्र लिखा था. इस बारे में जानकारी देते हुए हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमें अभी ही पत्र मिला है और उसमें इंसीनरेटर की मान्यता दिसम्बर 2020 है. अभी तक सभी व्यवस्थाएं सुचारू रुप से चल रही है,इंसीनरेटर के खत्म होने से पहले हम दूसरी व्यवस्था कर लेंगे.

इंसीनरेटर की मान्यता खत्म होने की खबर गलत

बता दें कि इंसीनरेटर अस्पताल वेस्ट को खत्म करने के लिए बहुत जरूरी है, यदि वर्तमान इंसीनरेटर के खत्म होने से पहले नई व्यवस्था नहीं की गई तो बड़ी परेशानी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details