मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते विधानसभा स्थगन की खबरों को सचिवालय ने नकारा, स्पीकर ने दर्ज कराई शिकायत - भोपाल न्यूज

कोरोना को लेकर फैली अफवाहों को विधासनभा सचिव ने खंडन किया है. सचिव एपी सिंह ने इन अफवाहों को नकारते हुए कहा है कि सत्र जैसे चलते हैं वैसे ही चलेंगे.

The news of the adjournment of the assembly has been denied by AP Singh
विधानसभा

By

Published : Mar 13, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 4:46 PM IST

भोपाल।विश्वभर में फैले कोरोना वायरस के कहर के चलते देश में कई जगह स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. वहीं कोरोना के चलते सोशल मीडिया पर विधानसभा स्थगित करने की खबरें भी सामने आ रही थीं जिसे कि सचिवालय ने सिरे से खारिज किया है.

विधानसभा स्थगन की खबरों को नकारा

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने विधानसभा सत्र के दौरान सीआरपीएफ की तैनाती को लेकर कहा है कि कुछ विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखा था. विधानसभा में ऐसी किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त सुरक्षा के प्रबंध हैं.

एपी सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर जो सोशल मीडिया पर सत्र स्थगित होने की खबर किसी ने फैलाई है. इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है. वहीं सत्र के दौरान सीआरपीएफ सुरक्षा को लेकर एपी सिंह ने कहा है विधानसभा में पर्याप्त सुरक्षा है और सत्र के लिए भी विशेष सुरक्षा रहती है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details