मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के कई जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

मध्य प्रदेश के लगभग 25 जिलों में आज अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं कुछ जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है.

Big temperature in 25 districts today
25 जिलों में आज बड़ा तापमान

By

Published : May 9, 2020, 1:10 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के लगभग 25 जिलों में आज अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं कुछ जिलों के मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा, वहीं आगामी अनुमान के मुताबिक जबलपुर संभाग के जिलों और अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, कटनी, सतना, सीधी, छिंदवाड़ा में हल्की बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.

आज दिन का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान खरगोन में 44.2 ℃ दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में आज का अधिकतम तापमान 42.3℃ दर्ज किया गया. जो कि इस महीने में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही गुना, धार, होशंगाबाद, इंदौर, खंडवा, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन,बैतूल, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, रीवा, सागर, सतना, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया में 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया।

ABOUT THE AUTHOR

...view details