भोपाल। बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है और इसी सिस्टम के चलते 15 और 16 सितम्बर को पूरे एमपी में बारिश देखने को मिलेगी. हालांकि बारिश सामान्य होने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा जाते-जाते बारिश एक बार फिर अपना असर दिखाएगी. 15 सितम्बर के बाद एक सिस्टम और बनेगा.
एमपी में एक बार फिर दिखेगा बारिश का जोर, मौसम विभाग का अनुमान - एमपी बारिश
मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की माने तो अगले 15 से 16 सितंबर को पूरे एमपी में बारिश होगी.
एमपी में बारिश के आसार
इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में स्थानीय नमी के कारण बारिश होने की भी संभावना है. भोपाल समेत पूरे एमपी में अगस्त के आखिरी सप्ताह में जोरदार बारिश देखने को मिली थी. उसके बाद से बारिश का दौर थम सा गया है. अब एक बार फिर बारिश का दौर अगले सप्ताह देखने को मिलेगा. अच्छी खबर यह है कि मौसम विभाग ने सामान्य बारिश का अनुमान जताया है. ना कि जोरदार बारिश का.