भोपाल।राजनीतिक विवादों में घिरी फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर दर्शकों में कैसी दीवानगी है. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के ये दो वीडियो उसकी गवाही देंगे. देखिए किस तादाता में भीड़ जुटी हुई है. सिनेमा हॉल का ये नजारा भी दिलचस्प है, जिसमें केवल महिलाएं और युवतियां इस फिल्म को इस तादाद में फिल्म देखने पहुंची है. वीडियो में दर्शकों का हुजूम देखकर हैरान हो जाएंगे आप.
बुरहानपुर में द केरला स्टोरी की धूम:द केरला स्टोरी वाकई बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. एमपी के बुरहानपुर जिले के ये दो वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं. देखिए सिनेमा हाल तक पहुंचने के लिए दर्शकों में फिल्म को लेकर कैसी दीवानगी है. हालांकि फिल्म को लेकर सियासत है. तमिलनाडू और पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन है. यूपी जैसे राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है, लेकिन खास बात ये है कि युवतियों और महिलाओं में फिल्म को लेकर इस फिल्म को लेकर बहुत क्रेज है. बुरहानपुर के गुरु सिख मॉल मल्टीप्लेक्स पर चल रही फिल्म की तस्वीर देखिए. किस तादात में महिलाएं और युवतियां फिल्म देखने पहुंची हैं.