भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा पर उनके मंत्रियों ने एक बार फिर पानी फेर दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों से कहा था कि भोपाल के ओपन थिएटर ड्राइव इन सिनेमा में आप सभी लोग मेरे साथ द कश्मीर फाइल्स देखेंगे. मुख्यमंत्री के इस निर्देश को काफी प्रचारित भी किया गया. लेकिन बुधवार रात्रि में सीएम शिवराज के साथ आधे मंत्री ही फिल्म देखने पहुंचे. सीएम के साथ बीजेपी संगठन के कुछ पदाधिकारी भी फिल्म देखने पहुंचे. इस प्रकार सीएम शिवराज का यह फ्लॉप शो सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है.
होली का बहाना बनाकर अपने विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे मंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की बात को नकारते हुए मंत्रिमंडल के आधे मंत्री अपने गृह नगर के लिए रवाना हो गए. उन्होंने फिल्म देखने की बजाय अपने क्षेत्र में जनता के बीच जाना बेहतर समझा. इनमें कई वरिष्ठ व दिग्गज मंत्री शामिल हैं. कई ऐसे मंत्री हैं जिनका गृह नगर भोपाल से ज्यादा दूर नहीं है, लेकिन उन्होंने भी सीएम शिवराज के साथ फिल्म देखना ठीक नहीं समझा. ये मंत्री चाहते तो सीएम की मंशा को ध्यान में रखते हुए अपने कार्यक्रम में थोड़ा हेर-फेर कर सकते थे. क्योंकि वे अपने क्षेत्र में फिल्म देखने के बाद भी पहुंच सकते थे. गौरतलब है कि बीजेपी के सारे विधायक लोगों से फिल्म देखने का आग्रह कर रहे हैं और खुद भी फिल्म देखने का शेड्यूल बना रहे हैं. भोपाल के हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने विधासनभा क्षेत्र स्थित कोलार के डीडीएक्स मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखी.
ये दिग्गज मंत्री नहीं पहुँचे फिल्म देखने
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ फिल्म देखने कई कद्दावर मंत्री नहीं पहुंचे. इनमें प्रमुख हैं- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, तुलसी सिलावट, विजय शाह, महेंद्र सिसोदिया, यशोधरा राजे सिंधिया, रामखेलावन पटेल, रामकिशोर दोगने, बृजेंद्र सिंह यादव, ओपीएस भदौरिया, सुरेश धाकड़ . खास बात यह है कि गृह मंत्री ने ही पत्रकारों को जानकारी दी थी कि मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्री फिल्म देखने जाएंगे और वह खुद नहीं पहुंचे.
शिवराज के मंत्रियों ने सही संदेश नहीं दिया
सीएम शिवराज की मंशा पर पानी फेरने के बाद भी मंत्रियों की ओर से किसी प्रकार की सफाई नहीं दी गई. न फिल्म देखने से पहले और न ही बाद में. इससे राजनीतिक गलियारों में गलत संदेश गया है. सियासत के जानकारों का कहना है कि जो मंत्री फिल्म देखने नहीं पहुंचे, उनमें से अधिकांश दिग्गज मंत्री हैं और वे सीएम शिवराज को मन से तवज्जो नहीं देते. कुछ ऐसे भी मंत्री हैं, जो अपना सब कुछ ज्योतिरादित्य सिंधया को ही मानते हैं. उनके लिए और किसी के आदेश कोई मायने नहीं रखते.
बॉक्स ऑफिस पर फायर निकली 'द कश्मीर फाइल्स', 5 दिन में 50 करोड़ के पार पहुंची कमाई
सीएम बोले- फिल्म में सच्चाई दिखाई गई है
फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि एक डायलॉग जिसमें कहा गया कि जब तक सच पैदा होता है, तब तक झूठ पूरी दुनिया के चक्कर लगा चुका होता है. कुछ ऐसा ही कश्मीर के पंडितों के साथ हुआ है. कश्मीर में गंदी राजनीति हुई है और सच्चाई को कभी भी सामने नहीं लाया गया. कश्मीर पंडितों के साथ जो हुआ वो पीड़ादायक है और इस फिल्म में वह सच्चाई दिखाई गई है. यह फिल्म बर्बरता और सच्चाई को उजागर करती है. अपने परिजनों के सामने बहन और बेटियों की इज्जत तार-तार कर दी गई. बर्बर हमलों में भारत की बेटे बेटियों को मार दिया गया.