भोपाल। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रविशंकर नगर डाकघर भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मध्यप्रदेश डाक परिमंडल की ओर से महात्मा गांधी द्वारा स्वतंत्रता के लिए किए गए आंदोलन के साथ उनकी जीवनचर्या पर जारी डाक टिकटों में बापू के मोहन से महत्मा बनने तक का सफर दिखाया. बापू की एक सौ पचासवीं जयंती पर डाक टिकट का अनावरण कर श्रद्धांजली दी गई.
एमपी डाक परिमंडल ने दी बापू को श्रद्धांजलि, डाक टिकट में दिखाया मोहन से महात्मा तक का सफर - bhopal news
भोपाल में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर रविशंकर नगर डाकघर में कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस दौरान डाक टिकटों में बापू के मोहन से महात्मा बनने तक का सफर दिखाया.
डाक टिकट में मोहन से महात्मा तक का सफर, एमपी डाक परिमंडल ने दी बापू को श्रद्धांजलि
साल 1929 में महात्मा गांधी अपने बेटे मणिलाल और बहू सुशीला को चिट्ठी लिखी थी, जिसे डॉक टिकट में मुद्रित किया गया है. इस चिट्ठी में बापू ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान भोपाल शहर की सुंदरता का जिक्र किया था. कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी व डाक विभाग के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. वित्त विभाग डाकघर के महाप्रबंधक जी.एस.धाकड़ ने गांधी के आदर्शों को लोगों से अपनाने की अपील की.