मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से पहले स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, संक्रमण के खिलाफ घर-घर दस्तक दे रही टीम - भोपाल

बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग मलेरिया के लार्वा पर तेजी से काम कर रहा है. जिसे लेकर टीम डोर-टू-डोर दस्तक देकर लार्वा का सर्वे कर रही है.

लार्वा

By

Published : Jul 3, 2019, 9:12 PM IST

भोपाल। बदलते मौसम के साथ होने वाले संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अभी से काम करना शुरू कर दिया है. खासकर स्वास्थ्य विभाग मलेरिया के लार्वा पर तेजी से काम कर रहा है. जिसे लेकर टीम डोर-टू-डोर दस्तक देकर लार्वा का सर्वे कर रही है.


जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे ने का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी डोर-टू-डोर जाकर लार्वा इकठ्ठा कर रही है. अभी तक टीम करीब एक लाख 35 हजार घरों का सर्वे कर चुकी है. जिसमें से 4 हजार घरों में लार्वा पाया गया है. साथ ही नगर निगम की टीम भी लार्वा को खत्म करने और दवाई के छिड़काव के लिए काम जल्द ही शुरू करेगी.

टीम डोर-टू-डोर दस्तक देकर लार्वा का सर्वे

वहीं, लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए शहर के आसपास के गांवों में शिविर लगाए गए हैं. साथ ही पोस्टर और बैनर के जरिये लोगों को बताया जा रहा है कि लार्वा इकट्ठा न हो, इसके लिए क्या-क्या उपाय करें. उन्होंने कहा कि अगर किसी को संक्रमित बीमारी हो तो ज्यादा सावधानी रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details