मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुर श्री सीजन-5 का ग्रैंड फिनाले, मोहम्मद सोहेल और देवांगन रहे संयुक्त विजेता - सिंगर्स

सुरश्री सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले भोपाल में आयोजित किया गया. इस बार फिनाले में 2 लोगों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.

the-grand-finale-of-sur-shree-season-5-was-held-in-bhopal
सुर श्री सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले

By

Published : Dec 29, 2019, 2:56 PM IST

भोपाल। रविंद्र भवन में सुरश्री सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया. इस ग्रैंड फिनाले में छत्तीसगढ़ के देवांगन राजस्थान के मोहम्मद सोहेल के बीच कांटे का मुकाबला रहा और दोनों बराबरी पर रहे. उन्हें संयुक्त विजेता घोषित किया गया.

सुर श्री सीजन 5 का ग्रैंड फिनाले


ग्रैंड फिनाले के विभिन्न राउंड से चयनित 11 सिंगर्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा. भजन गायक अनूप जलोटा, सिंगर पूर्णिमा श्रेष्ठ संगीतकार, आनंद मिलिंद और संजीव सचदेवा प्रतियोगिता में जज रहे. इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर उदयपुर की अंकित दमामी और तीसरे स्थान पर भोपाल की पारुल रहीं.


प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार, रन अप को 51 हजार, दूसरे रन अप को 21 हजार, तीसरे रनअप को 21हजार और चौथे रनअप को 21000 का पुरस्कार दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details