मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्मशान घाट की डरावनी तस्वीर, बिना मास्क PPE किट के अंतिम सस्कार - इलेक्ट्रिक शव दहन

कोरोना के कहर के बाद लगातार मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे में श्मशान घाट पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है. यहां लोग बिना पीपीई किट के अंतिम संस्कार करते नजर आ रहे हैं.

graveyard
श्मशान घाट पर लापरवाही

By

Published : Mar 31, 2021, 10:54 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 3:34 PM IST

राजधानी भोपाल में शमशान घाटों पर शव जलाने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा होने लगी है. इस दौरान लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद अंतिम संस्कार बिना प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है.

श्मशान घाट की डरावनी तस्वीर
  • कोरोना से मौत के बाद बिना PPE किट के अंतिम संस्कार

सुभाष नगर विश्राम घाट के प्रबंधक शोभराज सुखवानी का कहना है कि रोज 8 से 10 तक शव आते हैं. और मंगलवार को 2 कोरोना मरीजों के शव अंतिम संस्कार के लिए आये थे. जिन्होंने बिना PEE किट पहने हुए अंतिम संस्कार किया था. जबकि कोरोना से मौत के बाद मृतक का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जाना चाहिए.

लापरवाही पड़ सकती है भारी
  • अस्पताल प्रबंधन PPE किट नहीं कराता उपलब्ध

प्रबंधक का कहना है कि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन को ही PPE किट उपलब्ध कराना चाहिए. ताकि अंतिम संस्कार भी PPE किट पहनकर किया जा सकें. क्योंकि ऐसे में हम लोग मृतक के परिवार को ज्यादा फ़ोर्स नहीं कर सकते हैं. कई बार आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते पर परिजन PPE KIT नहीं खरीद पाते हैं. इसलिए जिस अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत होती है. उन्हें ही परिवार के लोगों को PPE किट उपलब्ध करानी चाहिए.

बिना मास्क अंतिम संस्कार
  • कोरोना के कहर ने बढ़ाई परेशानी

दरअसल एक बार फिर राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है और मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं. ऐसे में श्मशानों में लंबी कतार नजर आ रही है. भोपाल की बात करें तो भदभदा विश्राम घाट, झदा कबिस्तान, सुभाष नगर विश्राम घाट है. जहां रोज बड़ी संख्या में सामान्य और कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है.

श्मशान घाट पर लापरवाही

सिस्टम की अर्थी! हाथ ठेले पर 'मानवता का शव' रख धक्का लगाता गरीब परिवार

  • इलेक्ट्रिक शव दहन की जगह लोग लकड़ी से कर रहे अंतिम संस्कार

सरकार ने श्मशान घाटों पर पर्याप्त मात्रा में लड़की का इंजताम किया है. कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रिक शव दहन की भी व्यवस्था है. लेकिन ज्यादातर लोग सामान्य रूप से अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी का ही उपयोग करते हैं.

Last Updated : Apr 1, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details