मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षकों का चौथा दल दक्षिण कोरिया के लिए हुआ रवाना, कांग्रेस शिक्षक संघ ने किया विरोध - कांग्रेस शिक्षक संघ

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों का चौथा दल दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हुआ तो वहीं कांग्रेस शिक्षक संघ ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.

शिक्षकों का चौथा दल दक्षिण कोरिया के लिए हुआ रवाना

By

Published : Nov 3, 2019, 8:26 PM IST

भोपाल। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों का चौथा दल दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हुआ. जिसका कांग्रेस शिक्षक संघ ने विरोध शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों के दक्षिण कोरिया के दौरे करने से प्रदेश के स्कूलों में कोई सुधार नहीं होने वाला है. प्रदेश सरकार वाकई गुणवत्ता में सुधार करना चाहती है तो वह सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा संचालित विद्यालयों का फार्मूला प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लागू करें.

शिक्षकों का चौथा दल दक्षिण कोरिया के लिए हुआ रवाना
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी के साथ ही अन्य शिक्षक और प्रोफेसर दक्षिण कोरिया की शिक्षा व्यवस्था को समझने के लिए वहां का निरीक्षण कर चुके. शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों का चौथा दल 2 नवंबर को दक्षिण कोरिया भेजा गया है. वहीं कांग्रेस शिक्षक संघ का कहना है कि जब तक स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर नहीं होगी और जब तक उन्हें मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी तरह का सुधार नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details