मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सरकार ने नहीं किया एक रुपये का भी काम- इमरती देवी - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल| मध्य प्रदेश की सियासत में चल रही खींचतान के बीच कमलनाथ भले ही मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हो लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पूर्व मंत्री अभी भी सरकार पर उनके क्षेत्र में विकास के काम ना किए जाने का आरोप लगा रहे हैं.

The former government did not even work for one rupee - Imarti Devi
पूर्व सरकार ने नहीं किया एक रुपये का भी काम- इमरती देवी

By

Published : Mar 22, 2020, 6:40 AM IST

भोपाल| मध्य प्रदेश की सियासत में चल रही खींचतान के बीच कमलनाथ भले ही मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे चुके हो लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पूर्व मंत्री अभी भी सरकार पर उनके क्षेत्र में विकास के काम ना किए जाने का आरोप लगा रहे हैं. पिछले 15 दिनों से बेंगलुरु में रुके सभी बागी पूर्व विधायक देर रात भोपाल लौट आए हैं. हालांकि इन सभी पूर्व विधायकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

इमरती देवी ने पूर्व सरकार पर लगाए आरोप

प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी ने भोपाल पहुंच कर एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि हमारी विधानसभा में 15 महीने की सरकार के दौरान एक रुपये का भी काम नहीं किया गया था. जिसकी वजह से जनता लगातार परेशान हो रही थी फिर ऐसी सरकार में रहकर हम क्या करते जब कोई काम ही नहीं हो पा रहा था.

बेंगलुरु में बंधक बनाए जाने के सवाल को लेकर इमरती देवी ने कहा कि हम चार बार से अपने क्षेत्र से चुनाव जीते हैं. पूर्व सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे हमें कोई बंधक कैसे बना लेता. हम ही दो-चार को बंधक बना लेते वहीं उन्होंने कहा कि सुरक्षा की कोई दिक्कत नहीं है ना वहां पर थी और ना यहां पर है. उन्होंने कहा कि कई दिनों के बाद आज ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात हुई और उन्होंने हमें कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेना है तो हमने भी तुरंत कह दिया कि चलिए हम बीजेपी की सदस्यता लेने के लिए तैयार हैं और हमने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details