भोपाल।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की नई टीम की पहली बैठक 17 जनवरी को होने जा रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अलावा सभी नए पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में सभी नए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दीं जाएंगीं.इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर चर्चा की जाएगी.
नई कार्यकारिणी में कई युवाओं को भी मौका मिला है. वीडी शर्मा की टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राहुल कोठारी को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. राहुल कोठारी इसके पहले भी युवा मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के अलावा अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं. एक बार फिर से पार्टी ने उन्हें प्रदेश मंत्री बनाया है.