मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रविवार को होगी बीजेपी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की पहली बैठक - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

प्रदेश में नवनियुक्त बीजेपी पदाधिकारियों की पहली बैठक 17 जनवरी को होने जा रही है. बैठक में सभी नए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दीं जाएंगीं.

the-first-meeting-of-newly-appointed-mp-bjp-officials-will-be-held-on-sunday
बीजेपी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की पहली बैठक

By

Published : Jan 15, 2021, 9:35 PM IST

भोपाल।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की नई टीम की पहली बैठक 17 जनवरी को होने जा रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के अलावा सभी नए पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में सभी नए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दीं जाएंगीं.इसके साथ ही अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर चर्चा की जाएगी.

बीजेपी के नवनियुक्त पदाधिकारियों की पहली बैठक

नई कार्यकारिणी में कई युवाओं को भी मौका मिला है. वीडी शर्मा की टीम में प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राहुल कोठारी को प्रदेश मंत्री बनाया गया है. राहुल कोठारी इसके पहले भी युवा मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के अलावा अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं. एक बार फिर से पार्टी ने उन्हें प्रदेश मंत्री बनाया है.

मौजूदा समय में प्रदेश कार्यकारिणी में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका मिला है. नई जिम्मेदारी को लेकर राहुल कोठारी का कहना है कि पार्टी ने जब जब जो जिम्मेदारी है मैंने पूरी तरह से उसका निर्वहन किया है. अब इस नई जिम्मेदारी को भी एक कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता के रूप में पूरा करूंगा.

टीम वीडी के बाद अब सभी को प्रवक्ता और मीडिया पैनल स्टोर की सूची का इंतजार है. उम्मीद है कि 17 जनवरी को होने जा रही इस बैठक के बाद प्रवक्ताओं और टीवी पैनलिस्ट की सूची जारी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details