भोपाल। दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर सिनेमाघरों में फिल्म प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. ये रोक 31 मार्च तक के लिए लगाई गई है.
कोरोना से सिनेमाघर 'क्लीन बोल्ड', 31 मार्च तक एमपी में सिनेमाघर बंद - भोपाल न्यूज
दुनियाभर में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है.मध्यप्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर सिनेमा घरों में फिल्म प्रदर्शन पर रोक लगा दी है.
![कोरोना से सिनेमाघर 'क्लीन बोल्ड', 31 मार्च तक एमपी में सिनेमाघर बंद the-film-will-not-be-released-in-theaters-in-madhya-pradesh-till-31st-march-to-protect-against-the-corona-virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6401113-thumbnail-3x2-co.jpg)
इसके पहले मध्य प्रदेश सरकार सभी स्कूलों कॉलेजों में अवकाश घोषित कर चुकी है. मध्यप्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी पीड़ित सामने नहीं आया है. हालांकि एहतियात के तौर पर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं.
सरकार द्वारा आगामी आदेश तक सभी स्कूल कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही प्रदेश में सभी सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद किया गया है. वाणिज्य कर विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रदेश की जनता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 14 मार्च से 31 मार्च तक सिनेमा नहीं खोला जाएगा. सिनेमा हॉल को बंद रखा जाएगा.