भोपाल।राजधानी के बिट्टन मार्केट में सोमवार, गुरुवार और शनिवार की शाम से लेकर रात तक सब्जी मार्केट लगता है. इस मार्केट में देर रात तक लोग सब्जियां खरीदने आते हैं और यहां पर सब्जियां के रेट भी उपलब्धता के हिसाब से कम होते जाते हैं. भीड़ तो रहती है लेकिन शुक्रवार को दोपहर बाद से यहां हलचल शुरु हो गई.
सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगना है और दो दिनों के लिए सब्जी चाहिए थी, तो जल्दी से बिट्टन मार्केट आ गए सब्जी लेने के लिए. हालांकि सब्जी के रेट कल से ज्यादा हो गए हैं. आगे भी लॉकडाउन बढने का डर है तो अब सब्जी की कीमतें कम हो या ज्यादा सब्जी खरीदना ही है.