मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में महंगाई बेलगाम! 40 फीसदी महंगी सब्जी खरीदने उमड़ी भीड़ - भोपाल न्यूज

कोरोना के कारण शुक्रवार की शाम 6 बजे से दो दिनों के लिए लगने वाले लॉकडाउन के कारण राजधानी भोपाल के सब्जी बाजारों में अचानक भीड़ बढ़ गई. शुक्रवार को बिट्टन मार्केट में दोपहर 3 बजे के बाद से सब्जी खरीदने वाले लोगों की कारों की लाइन लग गई. दुकानों में भी सब्जी खरीदने के लिए होड़ जैसी दिखाई दे रही थी. सब्जियों की कीमतों में 40 फीसद तक का इजाफा भी देखने को मिला.

Bitton Market
बिट्टन मार्केट

By

Published : Apr 10, 2021, 6:37 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 8:01 AM IST

भोपाल।राजधानी के बिट्टन मार्केट में सोमवार, गुरुवार और शनिवार की शाम से लेकर रात तक सब्जी मार्केट लगता है. इस मार्केट में देर रात तक लोग सब्जियां खरीदने आते हैं और यहां पर सब्जियां के रेट भी उपलब्धता के हिसाब से कम होते जाते हैं. भीड़ तो रहती है लेकिन शुक्रवार को दोपहर बाद से यहां हलचल शुरु हो गई.

सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगना है और दो दिनों के लिए सब्जी चाहिए थी, तो जल्दी से बिट्टन मार्केट आ गए सब्जी लेने के लिए. हालांकि सब्जी के रेट कल से ज्यादा हो गए हैं. आगे भी लॉकडाउन बढने का डर है तो अब सब्जी की कीमतें कम हो या ज्यादा सब्जी खरीदना ही है.

लॉकडाउन के बाद भी खुल रही दुकानों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

  • 40 फिसदी बढ़ गए दाम

सब्जियों के रेट सामान्य दिनों के मुकाबले फिसदी बढ़ गए. जो टमाटर एक दिन पहले 10 से 20 रुपए किलो मिल रहे थे वो आज 30 से 40 रुपए किलो में बिके. आलू 30 रुपए किलो, मैथी और पालक की भाजी 30 से 40 रुपए,प्याज 40 रुपए और धनिया 40 रुपए की 250 ग्राम बिकी. सब्जी कारोबारियों का कहना है कि मंडी से ही सब्जियां कम मिल रही हैं इसलिए भावों में तेजी बनी हुई है.

Last Updated : Apr 10, 2021, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details