मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उम्मीद पर आधारित नाटक 'द लास्ट लीफ', शहीद भवन में हुआ मंचन - ओ हेनरी की कहानी

'ओ हेनरी' की कहानी पर आधारित नाटक "द लास्ट लीफ" का मंचन भोपाल के शहीद भवन में हुआ. इस नाटक को सभी पात्रों ने बखूबी निभाते हुए दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया.

Staging of the last leaf
द लास्ट लीफ का मंचन

By

Published : Feb 18, 2020, 3:09 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 11:51 AM IST

भोपाल। ओ हेनरी की कहानी पर आधारित नाटक "द लास्ट लीफ" का मंचन राजधानी स्थित शहीद भवन में हुआ. नाटक का निर्देशन शिवानी कहार ने किया. नाटक का सार यह था कि कल सुबह यह धरती दिखेगी या नहीं, इसकी संभावना वास्तव में 50% ही होती है, लेकिन हर अगले दिन शत-प्रतिशत सुबह होती है, कल भी होगा जैसे प्रकृति के बड़े-बड़े संचालन एक छोटे से शब्द "उम्मीद" पर निर्भर होते हैं.

द लास्ट लीफ का मंचन

हमारे जीवन की डोर भी उम्मीद की रस्सी पर खींचती है. "द लास्ट लीफ" यह भी बताती है कि उम्मीद कितनी महत्वपूर्ण है. इस नाटक के मुख्य पात्रों को केजी त्रिवेदी, पूजा मालवीय, श्रद्धा तिवारी, सौरव दास और उमेश राय ने बखूबी निभाया.

Last Updated : Feb 18, 2020, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details