भोपाल। राजधानी में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने माता मंदिर स्थित नगर निगम मुख्यालय के पास महापौर आलोक शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और महापौर का पुतला दहन किया.
शिव सैनिकों ने महापौर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
भोपाल। राजधानी में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने माता मंदिर स्थित नगर निगम मुख्यालय के पास महापौर आलोक शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला जलाकर विरोध दर्ज करवाया.
शिवसेना का आरोप है कि नगर निगम में कर्मचारियों और अधिकारियों की फौज है, उसके बावजूद भी नगर निगम में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि एनजीओ को बांटी जा रही है. शिव सेना का आरोप है कि भोपाल में सफाई, नो प्लास्टिक, हाउसिंग फॉर ऑल, उद्यान समेत कई प्रोजेक्ट एनजीओ के हवाले कर दिए गए हैं.
नगर निगम को टैक्स के रूप में सालाना 700 करोड़ की आय होती है, जिसमें 30 फीसदी यानी 200 करोड़ की राशि बांटी जा रही है. शिव सेना युवा मोर्चा का कहना है कि, नगर निगम में इस तरह का भ्रष्टाचार बंद हो और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच हो, नहीं तो आने वाले समय में शिवसेना महापौर और नगर निगम के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी.