भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार की सुबह से उमस का असर बना हुआ है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई है. राज्य में मानसूनी बारिश का दौर थमा हुआ है, जिससे गर्मी के साथ उसम भी बढ़ गई है और तापमान में भी उछाल आया है.
MP में उमस का असर बरकरार, 24 घंटों में बारिश होने की संभावना - 24 घंटों में बारिश की संभावना
भोपाल में मौसम साफ है. तेज धूप निकलने से लोग उमस परेशान हो रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बारिश की संभावना भी जताई है.
बुधवार को भी मौसम साफ होने से तेज धूप निकलने से लोग उसम परेशान हो रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक सूरज की तीखी किरणें सीधे जमीन पर पड़ रही हैं, वहीं नमी अधिक है, जिससे तापमान और उसम बढ़ी है. मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26.8, ग्वालियर का 29.2 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 35.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 39 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा.