मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठंड हवाओं से 6 फरवरी तक बढ़ेगी ठिठुरन, बारिश की भी संभावना - मौसम विभाग

भोपाल में ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन बरकरार है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश के आसार भी बने हुए हैं, जिसकी वजह से प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.

The effect of cold in bhopal is still intact
राजधानी में ठंड हवाओं से 6 फरवरी तक बढ़ेगी ठिठुरन

By

Published : Feb 4, 2020, 9:24 AM IST

भोपाल। राजधानी में अभी भी ठंड पड़ रही है, हालांकि तापमान में आंशिक बदलाव दिखाई दे रहा है, लेकिन ठंडी हवाओं की वजह से ठिठुरन बरकरार है. यहां के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.

राजधानी में ठंड हवाओं से 6 फरवरी तक बढ़ेगी ठिठुरन

उत्तरी हवाओं के कारण 3 दिन से 10 डिग्री के नीचे चल रहे न्यूनतम तापमान में हल्का सा परिवर्तन दिखाई दे रहा है. बादलों के कारण यह बदलाव आया है. हवाओं की दिशा बदलने से भी ठंडक का एहसास थोड़ा कम हुआ है. तापमान में 8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.

मौसम वैज्ञानिक आर के मिश्रा का कहना है कि अगले 24 घंटों में बादलों की मौजूदगी के कारण तापमान में परिवर्तन दिखाई देगा. शहर में बादलों का डेरा जमने से कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है. एक-दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश भी होगी. इसकी वजह से तापमान में एक बार फिर गिरावट होगी. मौसम में ये बदलाव 6 फरवरी के बाद दिखाई देंगे.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास के क्षेत्रों में है, समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर है. बंगाल की खाड़ी से नीचे स्तर पर पूर्वी नम हवाओं के साथ मध्य और ऊपरी स्तर पर ठंडी और शुष्क पश्चिमी हवाएं मिल रही है. इससे मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की आशंका है, हालांकि राजधानी में केवल बादल छाए रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details